diwali ke din nahi karne chahiye ye kaam
दोस्तो आपका स्वागत हैं । शुरू करने से पहले आपसे निवेदन है कि आप हमारे ब्लॉग को bookmark और subscribe कर लीजिए तथा रोजाना विजिट कीजिये ।
दोस्तो दीपावली रौशनी और धन का त्योहार हैं । इस दिन माता लक्ष्मी की लोगो पर विशेष कृपा होती हैं । दीपावली के दिन यूँ तो सारे लोग बहुत व्यस्त होते हैं परंतु कई बार इस व्यस्तता में या फिर नासमझी में हम कुछ ऐसे काम कर बैठेते हैं , जो कि खास तौर पर दीपावली के दिन नही करने चाहिए । तो चलिए जानते उन चीजों के बारे में जो हमे दीपावली के दिन नही करने चाहिए ।
1. दीपावली के दिन हमे देर तक नही सोना चाहिए । इस शुभ दिन या तो ब्रम्हमूर्त में या फिर बहुत जल्दी उठ जाना चाहिए और उठ कर नहा धोकर माता लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए । और हां आप सुबह जल्दी उठे हो इसका मतलब ये नही की आप शाम को सो जाएं । शाम को माता लक्ष्मी विचरण करती हैं , और जो लोग शाम को सो रहे होते मिलते हैं वहां से वो उलटे पांव वापस लौट जाती हैं । लेकिन हां घर मे कोई बीमार आदमी हो या फिर कोई बड़े बुजुर्ग सो रहे हो तो उनकी बात अलग हैं ।
2. अक्सर दीपावली की रात को लोग शराब पीते हैं ,जुआ खेलते हैं । यह काम गलती से भी नही करना चाहिए । वरना पूरे साल आपके घर मे कलह और दरिद्रता कि स्तिथि बनी रहेगी ।
3. दीपावली के दिन हमे बड़ो का सम्मान करना चाहिए और छोटो से प्यार करना चाहिए । किसी से भी क्लेश की भावना इस दिन नही रखनी चाहिए ।
4. दीपावली के दिन किसी से भी झगड़ा नही करना चाहिए । चाहे वो बड़े हो या फिर छोटे या फिर कोई अन्य लोग । यह त्यौहार सभी से मैत्री भाव बनाने का हैं ।आपस मे प्यार बाटने का हैं , न कि लड़ाई झगड़े का ।
5. दीपावली के दिन साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए । चाहे दीवार हो या फिर फर्श , सभी को अच्छे से साफ सुथरा रखना चाहिए । घर के सामने रंगोली बनानी चाहिए तथा घर को फूलों से सजाना चाहिए । इस शुभ दिन घर के केंद्र बिंदु अर्थात रसोई घर को अच्छे से साफ सुथरा रखना चाहिए और कोशिश करनी चाहिए कि पूजन के बाद ही नमक का सेवन करे ।
दोस्तो दीपावली धन वैभव की देवी माता लक्ष्मी का त्यौहार हैं और कौन चाहेगा कि वो माता लक्ष्मी को अप्रसन्न करे । इसलिए दीपावली के दिन उपरोक्त लिखी बातों का विशेष ध्यान रखे ।
दोस्तो आपको ये आर्टिकल कैसा लगा मुझे comment करके बताइये और share कीजिये । और अगर आपने हमारे दूसरे आर्टिकल्स को नही पढ़ा हैं तो जरूर से पढ़िएगा ।
thank you and stay connected.
Leave a Reply