दोस्तो आपका स्वागत हैं । शुरू करने के पहले आपसे निवेदन है कि आप हमारे ब्लॉग को bookmark और subscribe कर लीजिए तथा रोजाना विजिट कीजिये ।
दोस्तो शास्त्रों में उठने बैठने से लेकर के जीवन जीने तक के नियम बताए गए हैं । हर व्यक्ति अपने परिवार को खुस रखने तथा धन धान्य से परिपूर्ण रखने के लिए हरसंभव कार्य करते हैं । मगर खुशहाली हमेशा बरकरार नही रहती । क्या आपने कभी सोचा हैं कि ऐसा क्यों होता हैं ।
शास्त्रों में संध्या बेला या शाम का बहुत अधिक महत्व बताया गया हैं और कुछ ऐसे काम बताये गए हैं जिनको शाम को करने की सख्त मनाही हैं । अगर आप अपने घर को धन धान्य से परिपूर्ण और खुशहाल रखना चाहते हैं तो इन बातों का अवश्य ध्यान रखे ।
shaam ko na kare ye kaam
1. तुलसी में जल न चढ़ाए –
शास्त्रों के अनुसार शाम के वक़्त तुलसी के पौधे में जल नही चढ़ाना चाहिए । जल चढ़ाने का सबसे सही वक्त दिन का हैं । हमें तुलसी के पौधे के समीप दीप जलाना चाहिए । शाम को तुलसी के पत्ते को न ही तोड़ना चाहिए और न ही छुना चाहिए । इन बातों का पालन करने से घर मे खुशहाली बानी रहती हैं ।
2. झाड़ू न लगाएं –
शाम के वक़्त झाड़ू बिल्कुल भी नही लगाना चाहिए । अगर लगाना ही हैं तो शाम से पहले लगा लेना चाहिए । शाम को झाड़ू लगाने से सकारात्मक ऊर्जा बाहर चली जाती हैं तथा दरिद्रता आती हैं ।
3. स्त्री का अपमान न करे –
शाम के वक़्त घर मे या घर से बाहर कही भी हो , स्त्री का अपमान नही करना चाहिए । ऐसा करने से मां लक्ष्मी का अपमान होता है तथा ऐसा करने वाला व्यक्ति कभी सुखी नही रह पाता ।
4. सोना नही चाहिए –
शाम का वक़्त पूजा-आरती के लिए सबसे उत्तम माना गया हैं इसलिए इस वक़्त अगर आप बीमार नही हो तो सोना नही चाहिए । ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज होती हैं तथा घर मे दरिद्रता आती हैं । विज्ञान भी शाम के वक़्त को सोने के लिए बहुत बुरा वक्त मानता हैं । विज्ञान के अनुसार , शाम को सोने वाले लोग चुस्त दुरुस्त नही रहते तथा उनका शरीर भी बीमारियों का घर बन जाता हैं ।
5. चुगली करने से बचे –
पुराणों के अनुसार किसी की चुगली करना महापाप हैं । पुराणों में चुगली करने वाले को नरक में क्या सज़ा दी जाती हैं इसका भी जिक्र हैं ।
6. शारीरिक संबंध से बचे –
शाम का वक़्त पूजा आरती के लिए अच्छा होता हैं , इसलिए इस वक़्त घर का वातावरण पवित्र और धार्मिक बनाए रखना चाहिए । पति पत्नी को चाहिए की वो इस वक़्त संबंध बनाने से बचे । शास्त्रों और विज्ञान के अनुसार शारीरिक संबंध बनाने का सबसे सही वक्त रात का होता हैं ।
7. क्रोध न करे –
क्रोध से किसी का भी भला नही होता हैं । क्रोध करने वाला व्यक्ति खुद को और आसपास के लोगो को भी नुकसान पहुँचाता हैं । शाम के वक़्त मां लक्ष्मी पृथ्वी का भ्रमण करती हैं और अगर आपके घर मे अशांत वातावरण हो तो फिर कभी भी आपको उनकी कृपा प्राप्त नही होगी । उल्टा दुर्भाग्य आएगा ।
तो दोस्तो ऊपर लिखी बातों का ध्यान रखे तथा उनका अपने जीवन मे पालन करे । इससे आपका और आपके परिवार का भला होगा और कभी खुशहाली और धन की कमी नही होगी ।
आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमे comment करके बताये और share करना मत भूले और अगर आपने हमारे दूसरे आर्टिकल्स को नही पढ़ा है तो जरूर से पढ़िएगा ।
thank you और जुड़े रहिये हमारे साथ ।
Leave a Reply